टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे पुराना फाॅर्मेट है जिसमें हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहता है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने एडिलेड टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन आज के ही दिन साल 2003 में कर दिखाया था। इस मैच में दोनों ने कोलकाता के ईडन गार्डन की तरह ही 303 रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी कर दी थी।
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने आज के ही दिन साल 2003 में 303 रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी की थी
उस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच ड्रा हो गया था इसके बाद दोनों टीमों ने एडिलेड ओवल में खेलना शुरू किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 127 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद रिकी पाँटिंग की 242 रनों की शानदार पारी के दम पर 556 रन बनाए थे।
भारतीय टीम पर इस बड़े स्कोर का दबाव था जो उसकी बल्लेबाजी में भी स्पष्ट नजर आया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 85 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।
लेकिन इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल द्रविड़ और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे वीवीएस लक्ष्मण, कुछ और ही सोचकर आए थे। शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने पांचवें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में रिकाॅर्ड 303 रनों की साझेदारी की थी।
मैच में द्रविड़ ने 233 रनों की शानदार पारी खेली जबकि लक्ष्मण ने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 161.5 ओवर बाद 523 रन बनाए थे।
मैच भारत ने चार विकेट से जीता था
बाद में अजीत अगरकर ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। मैच की दूसरी पारी में अगरकर ने छह विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को 196 रनों पर समेटने में मदद की। इसके बाद भारतीय टीम ने चौथी पारी में 230 रनों का लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल किया था। द्रविड़ ने दूसरी पारी में 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।