इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों टीमों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सामने आई है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मिस कर सकते हैं। बेहतरीन तेज गेंदबाज इस हफ्ते अपनी शादी से पहले बुधवार को इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। ओली ने अभी तक पांच टेस्टों में 17 विकेट झटके हैं। इसके बावजूद, उन्हें पहले टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में नहीं रखा गया। Brydon Carse को उनकी जगह इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
वहीं, ओली स्टोन दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते है। ओली ने इस मुद्दे को लेकर दौरे से पहले ही इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम से बातचीत की थी।
BBC से एक हालिया बातचीत में ओली स्टोन ने कहा, ‘हमने शादी की बुकिंग इस चीज पर की थी कि मैं सिर्फ नॉटिंघमशायर की ओर से इस समय खेलूंगा। Jess इस बात से खुश थी कि हम अपनी शादी को आगे बढ़ा सकते हैं,लेकिन मैं यही सोच रहा था कि जल्द से जल्द यह काम भी पूरा हो जाए। Jess ने मेरे लिए काफी कुछ किया है और मैं अपनी शादी अच्छी तरह से करना चाहता हूं।’
जो रूट ने ओली स्टोन को शादी की शुभकामनाएं दी
इंग्लैंड के प्रसिद्ध बल्लेबाज जो रूट ने ओली स्टोन को उनकी शादी के लिए बहुत शुभकामनाएं दी हैं। “यह किसी भी इंसान के लिए बहुत ही स्पेशल समय होता है। उनके लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ।
उन्हें और उनकी पत्नी को मैं गढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। ओली स्टोन की जिंदगी में एक और चैप्टर जुड़ने जा रहा है और हम भी इसे अच्छी तरह से सेलिब्रेट करेंगे।’