न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने जीता। इस जीत के बाद 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड भारतीय टीम से खेलेगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 312 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 108 रनों की आक्रामक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने 102 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
दूसरे विकेट के लिए हुई 164 रनों की साझेदारी
अपनी इस पारी में केन विलियमसन ने दस चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने विलियमसन का विकेट गिरने के बाद भी आक्रामक बल्लेबाजी की। डेरिल मिचेल ने 49 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 49* रन बनाए। विल यंग ने 21 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट हासिल किए जबकि कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके। वियान मुल्डर ने 1 विकेट झटका।
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से हराया
साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 312 रन बना सकी और 50 रन से मैच गंवा बैठी। शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 100* रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस पारी में मिलर ने दस चौके और चार छक्के जड़े। डेविड मिलर के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 रन बनाए जबकि रस्सी वैन डेर डेसेन ने 69 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके। अब न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।
#NZvSA #NZvsSA pic.twitter.com/ykFlzqv3sm
— Khushal Badhe (@khushalbadhe11) March 5, 2025
Well fought David Miller 🔥#NZvsSA #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/xDeoPaQ9il
— RADHE ࿗ 𓃮 (@Iamradhe_p00) March 5, 2025
A valiant 💯 from David Miller in the semi-final 👏#ChampionsTrophy #SAvNZ 📝: https://t.co/hC03MeIiDY pic.twitter.com/CyH0CDydbZ
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Clinical New Zealand punch in their 🎟️ to the #ChampionsTrophy 2025 final 🤩🇳🇿#SAvNZ ✍️: https://t.co/hC03MeIiDY pic.twitter.com/WnclpKL0ZS
— ICC (@ICC) March 5, 2025
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh— ICC (@ICC) March 5, 2025
New Zealand are one step away from the #ChampionsTrophy 2025 title 🤩 pic.twitter.com/eNqF09Mpbh
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Finally, the wait is over; Pakistan got their new abbu in Lahore, who trashed Pakistan’s thrice in Lahore.#NZvsSA #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/rIWsz7vSKu
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@Zimbu12_) March 5, 2025
What a Knock, David Miller
You just ran out of partners
Take a bow
Hundred for Miller to finish, and he dedicates it to his newly born son, Benji❤️#ChampionsTrophy2025 #NZvsSA #NZvSA pic.twitter.com/89sp1V1fNA
— Ashwini Roopesh (@AshwiniRoopesh) March 5, 2025