बुधवार, 11 दिसंबर को जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला गया। मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को इस मैच में हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक था, लेकिन जिम्बाब्वे की पारी के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान हो गया।
इस मैच में नवीन उल हक ने अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी। 13 में से छह गेंद वाइड थीं जबकि एक नो बॉल थी। नवीन ने एक साथ चार वाइड गेंदें डालीं। उनके 13 गेंदों वाले ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह जिम्बाब्वे के पारी की 15वें ओवर की घटना है। मैच इस ओवर से पहले अफगानिस्तान के कंट्रोल में था।
नवीन उल हक का वो ओवर कुछ ऐसा था
नवीन उल हक ने वाइड गेंद से ओवर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया और दूसरी गेंद नो बॉल थी जिसपर चौका लगा। फिर अगली गेंद फ्री हिट थी, नवीन उल हक यहां काफी दबाव में थे। तेज गेंदबाज ने फ्री हिट गेंद पर बड़े शॉट से बचने के लिए लगातार चार वाइड फेंकी। लेकिन वह फिर भी नहीं बच पाए। जैसे ही नवीन साइड चेंज करके आए सिकंदर रजा ने उन्हें सामने की ओर चौका लगाया।
नवीन ने इसकी अगली ही गेंद पर सिकंदर रजा को विकेट लिया लेकिन ओवर के अंत में उन्होंने एक और वाइड गेंद डाल दी। इस तरह से ये ओवर 13 गेंदों का बन गया। इस समय सोशल मीडिया पर नवीन उल हक के ओवर की बहुत चर्चा हो रही है।
A 13 BALL OVER BY NAVEEN UL HAQ. 🤯 pic.twitter.com/m2gX43vkKs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2024
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 145 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को चेज किया। नवीन उल हक का यह 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिम्बाब्वे के लिए जीत के हीरो ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 49 रनों की शानदार पारी खेली। 13 दिसंबर को इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।