29 सितंबर, आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि मोहम्मद यूसुफ ने राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य पद से अपनी मर्जी से इस्तीफा दे दिया है, ताकि क्रिकेट बोर्ड में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर ध्यान दे सकें। मोहम्मद यूसुफ का इस्तीफा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले है। यही नहीं, मोहम्मद यूसुफ ने खुद सेलेक्टर के पद से हटने की वजह बताई है।
यह महत्वपूर्ण जानकारी मोहम्मद यूसुफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी। उनका कहना था कि वो निजी वजहों से ये पद छोड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे टीम में शामिल खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा करते हैं। वो भविष्य में अच्छा करेंगे।’
यह रहा मोहम्मद यूसुफ का ट्वीट:
I announce my resignation as a selector for the Pakistan cricket team due to personal reasons. Serving this incredible team has been a profound privilege, and I am proud to have contributed to the growth and success of Pakistan Cricket.
I have immense faith in the talent and…— Mohammad Yousaf (@yousaf1788) September 29, 2024
बता दें कि, पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में काफी खराब रहा है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में हराया था। बांग्लादेश ने दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। यही नहीं, पाकिस्तानी टीम ने 2024 के टी20 विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। 7 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी।
लेकिन मोहम्मद यूसुफ ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ध्यान दें कि पाकिस्तान U19 टीम, जिन्होंने आईसीसी U19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया था, का कोच भी मोहम्मद यूसुफ था।
पाकिस्तान 2023–25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 7 में से दो मैच जीतने के बाद 16 अंकों से आठवें स्थान पर है। टीम के प्रदर्शन पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं। पाकिस्तानी टीम भी बहुत बुरी तरह से आलोचित हुई है। यही नहीं, 2025 में पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। अब राष्ट्रीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।