इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को हाॅल ऑफ फेम में चुना है। आईसीसी ने 9 जून, सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राफी 2013 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जिताया था। इसलिए धोनी की गिनती भारत के साथ-साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन कप्तानों में होती है। साथ ही धोनी की कप्तानी में भारत 2009 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनकर उभरी थी।
याद रखें कि एमएस धोनी ने 2004 में चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसी स्थान पर वह आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर अपना रिटायरमेंट घोषित किया था। हालाँकि, धोनी रिटायरमेंट के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Unorthodox, unconventional and effective 🙌
A cricketer beyond numbers and statistics 👏
MS Dhoni is inducted in the ICC Hall of Fame 🥇
More ➡️ https://t.co/oV8mFaBfze pic.twitter.com/AGRzL0aP79
— ICC (@ICC) June 9, 2025
एमएस धोनी के अलावा ये क्रिकेटर्स भी आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल हुए
आईसीसी ने एमएस धोनी के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों को आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में चुना है। पुरुषों में, आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, साउथ अफ्रीका से ही स्मिथ के साथी क्रिकेटर हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व स्पिनर डेनियल विटोरी शामिल हैं।
आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में इस बार पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व बल्लेबाज सारा टेलर भी शामिल हैं।