ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी पत्नी एलिसा हीली को स्टैंड्स पर बैठकर जमकर चीयर करते हुए देखा गया।
बता दें कि ऐसा काफी बार देखा गया है की महत्वपूर्ण मुकाबलों में मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली को चीयर करने स्टेडियम में आए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
मिचेल स्टार्क की एक तस्वीर शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड्स पर बैठे हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्हे हीली और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दोनों को चीयर करते हुए देखा गया।
Mitchell Starc at Sharjah to support Alyssa Healy & Australia in the T20I World Cup ❤️ pic.twitter.com/G0WYUrVcVW
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2024
मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रन बनाए। टीम के लिए हर्षिता माधवी ने 23 रन बनाए, जबकि निलक्षी डी सिल्वा ने 29* रन बनाए। अनुष्का संजीवनी ने 16 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रनों से अधिक नहीं बना पाया। मेघन शट ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। Sophie Molineux ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
एलिसा हीली, श्रीलंका के खिलाफ फेल हुई
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली चार रन बनाकर आउट हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही हालांकि उन्हें जीतने के लिए सिर्फ 94 रन बनाने हैं। यह ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है जबकि श्रीलंका को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 31 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
फिलहाल आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर तीन विकेट जल्दी गिरने के बावजूद दबाव बनाया हुआ है। टीम इस मैच को जरूर अपने नाम करना चाहेगी।