आज 22 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शतक बनाने से सिर्फ 9 रन से चूक गई।
स्मृति मंधाना शतक बनाने से सिर्फ 9 रन से चूक गई
मुकाबले में ओपनिंग करने आई उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। उनके पास मैच में वनडे करियर का 10वां शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था लेकिन वह जायदा जेम्स के खिलाफ 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर LBW आउट हो गई।
मुकाबले में स्मृति ने 102 गेंदों में 91 रन बनाए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 13 चौके भी लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल के साथ 110 रनों की मजूबत साझेदारी कर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दी, जिससे भारतीय टीम मैच में 300 रनों से ज्यादा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
वेस्टइंडीज के सामने भारत ने 315 रनों का लक्ष्य रखा
दूसरी ओर मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो कैरेबियाई टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 314 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली जबकि प्रतिका रावल ने 40, हरलीन देओल ने 44 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 26 रन और जेमिमा राड्रिग्स ने 31 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा अंत में 14* रन बनाकर नाबाद रही।
कैरेबियाई टीम की गेंदबाजी में जायदा जेम्स ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। साथ ही हेली मैथ्यूज ने दो और डिएंड्रा दातीन ने एक सफलता हासिल की। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेस्टइंडीज की महिला टीम भारत से मिले 315 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं?