इस समय जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रोटीज टीम में डेब्यू कर रहे 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने अपना पहला टेस्ट विकेट बाबर आजम के रूप में हासिल किया है।
क्वेन मफाका ने पहला टेस्ट विकेट बाबर आजम को आउट कर हासिल किया
मफाका के मेडन टेस्ट विकेट लेने की वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर प्रशंसक तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर 58 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।
देखें किस तरह आउट हुए बाबर आजम
Watch! Babar Azam’s wicket. #PAKvsSA #INDvAUS pic.twitter.com/8Ggh6ElGm0
— Ali Raza (@AliRaza95848510) January 5, 2025
फाॅलोऑन के लिए पाकिस्तान को मजबूर होना पड़ा
पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के इस बड़े टोटल के सामने पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान को पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के चलते मैच में फाॅलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।
पहली पारी में पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम ने 58 तो मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली। और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान शान मसूद 2 रन, कामरान गुलाम 12 रन और सऊद शकील 0 रन और सलमान अली आघा 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
पाकिस्तान ने समाचार लिखे जाने तक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 14 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद बिना किसी विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं।पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान अभी भी साउथ अफ्रीका से 358 रनों से पीछे है।