LLC 2024, Final: SSS vs KSO: 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। कोणार्क सूर्यास के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी की। सदर्न सुपर स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम के लिए हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 58 गेंदों में 83 रन बनाए।
सदर्न सुपरस्टार्स ने पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न सुपर स्टार्स की टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। श्रीवत्स गोस्वामी ने दिवेश पठानिया की गेंद पर बेन लॉफलिन को कैच थमाकर तीन गेंदें खेलकर डक पर पवेलियन लौटे। श्रीवत्स गोस्वामी ने शॉर्ट कवर की ओर शॉट लगाया, लेकिन गेंद हवा में गई और बेन लॉफलिन ने शानदार कैच हासिल किया। हैमिल्टन मसाकाद्जा और मार्टिन गप्टिल ने आगे बढ़कर चार्ज संभाला। पावरप्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए।
मार्टिन गप्टिल ने 27 रन बनाए
जब हैमिल्टन मसाकाद्जा और मार्टिन गप्टिल के बीच साझेदारी मजबूत होती जा रही थी, तो कोणार्क सूर्यास ओडिशा के कप्तान इरफान पठान ने स्ट्राइक करते हुए मार्टिन गप्टिल को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। गप्टिल मिड-विकेट की ओर शॉट खेल बैठे जहां बेन लॉफलिन ने कमाल का कैच पकड़ा। टीम के फाइनल मैच में मार्टिन गप्टिल ने 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली।
पवन नेगी और मसाकाद्जा ने 68 रन की साझेदारी की
वहीं हैमिल्टन मसाकाद्जा और पवन नेगी ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। पवन नेगी पारी के 18वें ओवर में दिलशान मुनावीरा के खिलाफ विकेट गंवा बैठे और सदर्न सुपर स्टार्स को 145 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 83 रन बनाए
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सदर्न सुपर स्टार्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया। उनका स्कोर 58 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 83 रन था। वह पारी के आखिरी ओवर में दिलशान मुनवीरा के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। मसाकाद्जा की शानदार पारी के चलते ही सदर्न सुपर स्टार्स ने कोणार्क सूर्यास ओडिशा को 165 रनों का लक्ष्य दिया है।
दिलशान मुनवीरा ने कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए 3 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, दिवेश पठानिया और इरफान पठान ने 1-1 विकेट हासिल किया।