रणजी ट्रॉफी में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बारह साल बाद वापसी किसी बड़े आयोजन से कम नहीं थी लेकिन इस दौरान स्टेडियम में उनके हमशक्ल की उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा।
विराट कोहली का हमशक्ल रणजी ट्रॉफी मैच देखने पहुंचा
दिल्ली और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली को देखने के लिए हजारों प्रशंसक अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। इसी भीड़ में एक ऐसा व्यक्ति भी था जिसकी शक्ल विराट कोहली से काफी मिलती-जुलती थी। उसने पूरी दाढ़ी बढ़ा रखी थी और हूबहू कोहली जैसे सनग्लासेस भी पहने थे जिससे प्रशंसको ने उसके साथ तस्वीरें खिंचवानी शुरू कर दीं।
Virat Kohli ka Hamshakal#ViratKohli pic.twitter.com/NlNdCjhJef
— Shubham Shrivastava (@ShubhamSri74729) January 31, 2025
सुबह पांच बजे से ही प्रशंसक स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे थे ताकि अपने चहेते क्रिकेटर को खेलते देख सकें। स्टेडियम में “कोहली-कोहली” और “RCB-RCB” के नारे गूंजते रहे। इस खास मुकाबले को देखने स्कूल के बच्चे, कार्यालय के कर्मचारी और स्थानीय दुकानदार भी आए थे।
विराट कोहली सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए
दिल्ली के लिए खेल रहे विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में यह मुकाबला बहुत लंबा नहीं चला। उन्हें सिर्फ छह रन पर रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट कर दिया। कोहली ने पारी की अच्छी शुरुआत की एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर लेकिन सांगवान की अगली गेंद पर शानदार लेंथ डिलीवरी ने कोहली की गिल्लियां बिखेर दीं।
जोश से भरी भीड़ स्टेडियम में अचानक शांत हो गई और कोहली के आउट होते ही कई दर्शकों ने स्टेडियम छोड़ दिया।
इस सीजन से पहले विराट कोहली ने 23 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं और 1,547 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें 140 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेलने के कारण 60,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसका अर्थ है कि कोहली को रेलवे के खिलाफ खेलने के लिए 2,40,000 रुपये मिलेंगे।