जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर की टीम को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वह टॉप-2 में जगह बना सकें।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आज भी अक्षर पटेल मैच नहीं खेल रहे हैं। अभिषेक पोरेल भी इस मैच का हिस्सा नहीं है; ट्रिस्टन स्टब्स विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में वापसी की है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11:
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयरः प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर- केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे
PBKS बनाम DC: दोनों टीमों का प्रदर्शन पिछले मैच में कैसा था?
पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से पराजित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन बनाए, 5 विकेट खोकर। इसके बाद राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 209 रन बनाए।
वहीं, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 121 रन बनाए।