16 अप्रैल बुधवार को आईपीएल के 18वें सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान ने अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने एक शानदार शाॅट खेला है, जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में राहुल ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को सामने की ओर एक बेहतरीन छक्का लगाया है। इस वीडियो पर फैंस भी तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
केएल राहुल ने किस तरह यह शाॅट खेला देखें
#KLRahul latches on to it for a maximum! 🤩💥
Will he rebuild #DC’s innings after a rocky start in the powerplay? 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/nbBEFOkjkM #IPLonJioStar 👉 #DCvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/2ycAGtDm8V
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2025
केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में असफल रहे
केएल राहुल राजस्थान के खिलाफ अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक बड़ा शाॅट खेलते हुए वह अपना विकेट खो बैठे। 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से राहुल ने 38 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स – जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
राजस्थान राॅयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नीतीष राणा, वाॅनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।