22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे।
दोनों देशों के खिलाड़ियों, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच इस सीरीज को लेकर भारी उत्साह है। इस बीच, आईसीसी ने पर्थ टेस्ट मैच के लिए अंपायरों का नामांकन किया है। पहले टेस्ट के लिए रिचर्ड केटलबोरो और क्रिस गैफनी को ऑन-फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है। वहीं, रिचर्ड इलिंगवर्थ तीसरे अंपायर और सैम नोगाज्स्की चौथे अंपायर होंगे।
टीम इंडिया का रिचर्ड केटलबोरो से फिर पाला पड़ा
आपको बता दें कि रिचर्ड केटलबोरो भारत के हारे गए लगभग हर महत्वपूर्ण मैच में उपस्थित रहे हैं, जिसमें आईसीसी नॉकआउट मैच भी शामिल हैं। भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल झेलनी पड़ी थी। रिचर्ड केटलबोरो दोनों ही मैचों में ऑन-फील्ड अंपायर थे। वहीं, रिचर्ड 2021 WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीवी अंपायर थे।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है। क्योंकि 4-0 से जीत के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनल में जगह पक्की कर सकती है। पर्थ टेस्ट जीत कर भारतीय टीम सीरीज की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन दुर्भाग्य से, टीम इंडिया के सामने केटलबोरो रहेंगे।
UMPIRES FOR THE FIRST TEST IN BGT:
Field – Richard Kettleborough, Chris Gaffaney.
Third Umpire – Richard Illlingworth
Fourth Umpire – Sam Nogajski pic.twitter.com/ZeCASHpwEc
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ये दिग्गज कमेंट्री करते हुए आएंगे नजर-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
इंग्लिश कमेंटेटर – मैथ्यू हेडन, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, मुरली विजय, रसेल आर्नोल्ड और मार्क निकोलस
हिंदी कमेंटेटर – रवि शास्त्री, वसीम अकरम, चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, जतिन सप्रू और दीप दास गुप्ता