13 अप्रैल 2025, रविवार को भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने तीन साल बाद आईपीएल में वापसी की। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जगह मिली और ताबड़तोड़ पारी खेल खेलकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे रन बनाए थे और आईपीएल में भी उसी फॉर्म को जारी रखा।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने शून्य पर जैक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट खो दिया था। इसके बाद करुण नायर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और अभिषेक पोरेल के साथ 119 रन की साझेदारी की। मुंबई के खिलाफ अपनी पारी के दौरान नायर ने वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब पिटाई की, उन्होंने बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन ठोके।
करुण नायर ने 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करुण नायर ने पारी की शुरुआत से ही घातक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। 6वें ओवर में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे। उन्होंने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन लेकर 22 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। याद रखें कि करुण नायर ने पूरे सात साल बाद आईपीएल में फिफ्टी लगाई।
Taking on the world’s best bowler? @karun126 didn’t hesitate! 👏
🗣 “He’s reading Bumrah like a book!” – Harsha Bhogle, on air 🎙
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QAuja88phU#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/IG6LpKDGWk
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
करुण नायर शतक से चूके
करुण नायर, मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट हुए और वापसी में शतक से चूके। उन्होंने 222.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली। नायर आज शतक लगाते तो यह आईपीएल में उनका पहला शतक होता।