ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान बेहतरीन गेंद पर मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया।
कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंद पर मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया
मुशफिकुर रहीम के पास कगिसो रबाडा की शानदार गेंद का कोई जवाब नहीं था और वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। मुशफिकुर रहीम ने मैच की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए थे। पहली पारी में भी कगिसो रबाडा ने बांग्लादेशी खिलाड़ी का विकेट लिया था।
दूसरी पारी के 32वें ओवर में कगिसो रबाडा ने एक जबरदस्त गेंद फेंकी, जिसे मुशफिकुर रहीम पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। मुशफिकुर रहीम के इस बोल्ड की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
Mushfiqur’s middle stump goes missing 😵
Rabada’s been too hot to handle as he gets his 4th wicket! 🔥 #BANvSAonFanCode pic.twitter.com/TOtriuQCud
— FanCode (@FanCode) October 23, 2024
मैच की पहली पारी में बांग्लादेश ने सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए थे। टीम की ओर से महमुदुल हसन जॉय ने 30 रन बनाए थे। पहली पारी में कगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए। टीम की ओर से वियान मुल्डर ने 54 रनों का योगदान दिया, जबकि Kyle Verreyne ने 114 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
तेजुल इस्लाम ने मेजबान की ओर से पांच विकेट झटके, जबकि हसन महमूद ने तीन विकेट झटके। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में बढ़त बना ली है, लेकिन टीम को यह मैच जीतना है तो एक महत्वपूर्ण साझेदारी चाहिए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपना दबाव बनाया हुआ है। दोनों टीमें इस मैच में विजयी होना चाहेंगे।