पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। इस मैच के दौरान एक फैसला ऐसा रहा जिसको लेकर इस वक्त क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस मैच में भारत ने शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया।
हर्षित ने तीन विकेट लेकर मैच में भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद इस कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। बटलर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये ऐसा बदलाव नहीं था जिसे हम लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट कह सकें।
जोस बटलर ने कनकशन सब्सीट्यूट को लेकर बड़ा बयान दिया
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, “या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटा की गति अतिरिक्त जोड़ ली है या फिर हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी को बहुत अधिक सुधार लिया है।” ये लाइक फॉर लाइक बदलाव नहीं था। इस बात से हम पूरी तरह सहमत नहीं हैं। ये गेम का एक भाग है। हम इस निर्णय से पूरी तरह असहमत हैं, हालांकि मैं अब भी सोचता हूं कि हमें यह मैच जीतना चाहिए था।”
उन्होंने कहा कि मुझसे कनकशन को लेकर कोई परामर्श नहीं लिया गया था। जब मैं बल्लेबाजी करने पहुंचा और सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह पर फील्डिंग कर रहे हैं तो मुझे पता चला। फिर मुझे बताया गया कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट थे। मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं था। ये लाइक फॉर लाइक बदलाव नहीं था।
अम्पायर ने कहा कि मैच रेफरी ने ये निर्णय लिया है इसलिए वे इसमें कुछ नहीं कर सकते। हम मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल पूछेंगे ताकि हमें इसको लेकर थोड़ी क्लैरिटी मिल सके।