रविवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और पांच विकेट पूरा किया। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए अनिल कुंबले की बराबरी करते हुए अपना चौथा पांच विकेट हॉल हासिल किया। बुमराह ने पांच विकेट हॉल करके एक विशिष्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
SENA देशों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह बन गए हैं। बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह के नाम आठवीं बार सेना देशों में (SENA देशों का मतलब है – साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं, कपिल देव अपने टेस्ट करियर में SENA देशों में 7 बार पांच विकेट लेने में सफल रहे थे।। वहीं, जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में छह बार ऐसा कारनामा किया था।
SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी (सभी फॉर्मेट)
11 – जसप्रीत बुमराह*
10 – कपिल देव
9 – अनिल कुंबले
8 – इशांत शर्मा
8 – बी चंद्रशेखर
इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9), मार्नस लाबुशेन (12), स्टीव स्मिथ (101) और ट्रेविस हेड (152) को पवेलियन भेजा। बुमराह ने ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के शुरुआती पांच विकेट लिए। स्मिथ (101) और हेड (152) ने कंगारू टीम की पारी संभाली और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप कर लिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के साथ नंबर-1 पर मौजूद हैं।
WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल-
जसप्रीत बुमराह- 9
पैट कमिंस- 9
कगिसो रबाडा- 7