भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब शुरू किया है लेकिन उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच फिट होने के लिए ज्यादा टाइम नहीं है। जसप्रीत बुमराह ने पांच हफ्ते की “ऑफ-लोडिंग” पूरी की है, जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है। इस समय खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एनसीए से मिलने वाली जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर रहा है और सिर्फ उत्कृष्टता केंद्र और भारतीय क्रिकेट टीम के चार-पांच सदस्यों को छोड़कर किसी को भी बुमराह की वर्तमान और नवीनतम फिटनेस स्थिति के बारे में पता नहीं है।
BCCI अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट दिया
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे के हवाले से जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि, ‘‘स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज खेल विज्ञान प्रमुख डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं”। व्यक्तिगत रूप से पटेल पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘जाहिर है कि राष्ट्रीय टीम के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।‘’ सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि बुमराह एनसीए में देसाई के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भारतीय टीम के साथ जा रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सहयोगी स्टाफ के रूप में दुबई जाएंगे।
यदि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने की अनुमति मिलती है तो उम्मीद है कि ट्रॉय कूली उन पर नजर रखेंगे और उनकी उपलब्धता की अंतिम रिपोर्ट पटेल और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजेंगे। बुमराह की स्थिति के बारे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को भी जानकारी दी जाएगी।