भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि वह अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पांच विकेट हाॅल या फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कुल 11 बार यह कारनामा WTC में किया था।
बुमराह ने अब अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। यह बुमराह का WTC इतिहास में कुल बारहवां फाइफर था। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 10-10 बार पांच विकेट हाॅल हासिल किए हैं।
WTC इतिहास में सर्वाधिक पांच विकेट हाॅल लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 12* बार
आर अश्विन – 11 बार
पैट कमिंस – 10 बार
नाथन लियोन – 10 बार
लार्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए।
वह बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले। लेकिन इसके बाद उन्होंने लार्ड्स टेस्ट मैच में वापसी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के विकेट हासिल किए।
पहली पारी में भारत ने बुमराह के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को 387 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया। खेल के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी भी भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 242 रनों से पीछे है।