दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ बेहतरीन अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 19 रन बनाए
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की है और दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बनाया हुआ है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक ही ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो चौके और एक बेहतरीन छक्का जड़ा।
यह सब राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क को चौका लगाया। धाकड़ बल्लेबाज ने अगली गेंद पर शानदार छक्का मारा। जायसवाल ने इस ओवर की चौथी गेंद पर भी चौका जड़ मिचेल स्टार्क के ऊपर दबाव डाल दिया। यशस्वी ने इस ओवर में 19 रन बनाए।
Catch that…in the stands 🚀
Yashasvi Jaiswal goes BOOM early in the chase 💥
Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#TATAIPL | #DCvRR | @rajasthanroyals | @ybj_19 pic.twitter.com/mQAtbPBCGB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन शुरुआत की
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए। अभिषेक ने अपनी इस पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 38 रन और कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके। यदि राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतना चाहती है तो उन्हें 20 ओवर में 186 रन बनाने होंगे। टीम ने अच्छी शुरुआत की है और राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतना चाहेगी।