पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर आउट हुई। भारतीय टीम ने इसके जवाब में अच्छी शुरुआत नहीं की। टीम इंडिया ने 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं और टीम इससे काफी दबाव में आ गई।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्टार्क ने जायसवाल का शिकार कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद स्टार्क ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को भी आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया।
STARC GETS JAISWAL 2ND BALL. 🤯pic.twitter.com/yuyCK133Z3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2024
भारतीय टीम इन दोनों झटकों से उबर भी नहीं पाई थी कि तभी 8वें ओवर में विराट कोहली को जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर भारत को तीसरा झटका दिया। इस मैच में विराट 3 रन बनाकर आउट हो गए। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद से विराट अब तक इस सीरीज में उतनी अच्छी लय में नहीं दिखाई दिए हैं।
Virat Kohli and outside off-stump delivery🤦
A never-ending tragedy 😂😂😂 #INDvsAUS pic.twitter.com/XHLioNdIib
— अविच्छेद -Indivisibility (@Aviccheda) December 16, 2024
गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल फिलहाल जारी है। बारिश ने खेल को तीसरे दिन कई बार रोका है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 22/3 है और क्रीज पर फिलहाल ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत अभी भी 423 रन से पीछे है।
अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अच्छी तरह मजबूत पार्टनरशिप कर, भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालें।