भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चौथा टेस्ट शतक लगाया। यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका पहला शतक है, और सेना (SENA) देशों में भी यह यह उनका पहला शतक है। जायसवाल ने इससे पहले भारत में दो शतक लगाए थे, जबकि वेस्टइंडीज में एक शतक लगाया था।
यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़े
पर्थ में यशस्वी ने अपना यह शतक छक्के से पूरा किया। जायसवाल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपर कट लगाकर पीछे की तरफ छह रन बटोरे और सेंचुरी पूरी की। इस शतक के दौरान जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के लीजेंड्री क्लब में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले मात्र तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। एम.एल.जयसिम्हा और सुनील गावस्कर ने उनसे पहले यह कारनामा किया था। सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि गावस्कर और जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक लगाए हैं।
101 – एमएल जयसिम्हा, ब्रिसबेन, 1967-68
113 – सुनील गावस्कर, ब्रिसबेन, 1977-78
101* – यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024
23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारत)
8 – सचिन तेंदुलकर
5 – रवि शास्त्री
4 – सुनील गावस्कर
4- विनोद कांबली
4- यशस्वी जयसवाल*
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय
18 साल 253 दिन – सचिन तेंदुलकर सिडनी में
18 साल 283 दिन – सचिन तेंदुलकर पर्थ में
21 साल 091 दिन – ऋषभ पंत सिडनी में
22 साल 042 दिन – दत्तू फडकर एडिलेड में
22 साल 263 दिन – केएल राहुल सिडनी में
22 साल 330 दिन – यशस्वी जायसवाल पर्थ में*
23 साल 080 दिन – विराट कोहली एडिलेड में