आज 3 जून को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ध्यान दें कि पंजाब ने इस मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को टाॅस से पहले क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिली, जिसमें फेमस गायक व कंपोजर शंकर महादेवन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। साथ ही शंकर के साथ इस सेरेमनी में उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम नजर आए और अपने पिता के साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस का अपनी आवाज से मनोरंजन करते हुए नजर आए।
शंकर महादेवन की यह वीडियो देखें
A patriotic tribute ceremony for the Indian Armed Forces 🇮🇳
Shankar Mahadevan with a performance worthy of the occasion 🫡#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @Shankar_Live pic.twitter.com/ywZz6l1woH
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। फाइनल मैच के लिए पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बेंगलुरू ने अपनी टीम में 1 बदलाव किया है।
लेकिन इंजरी के चलते टिम डेविड यह मैच नहीं खेल पाए हैं। RCB मैनेजमेंट ने डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है। पंजाब और बेंगलुरू से कोई भी टीम फाइनल मैच जीतती है, तो यह पहली बार होगा जब दोनों टीमों में से किसी ने खिताब को पहली बार अपने नाम किया है।
दोनों टीमों की आईपीएल फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल