लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से करारी शिकस्त दी। लखनऊ ने मुंबई को अपने घर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या और उनकी टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई।
मुंबई की हार के बाद मैनेजमेंट ने रन चेज के दौरान लिया गया एक निर्णय बहुत चर्चा में है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मुंबई की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, 19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले तिलक वर्मा को अंदर बुला लिया गया और मिचेल सैंटनर को मैदान में भेजा गया।
तिलक वर्मा को Retired out क्यों किया गया?
तिलक वर्मा, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान उस इंटेंट से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए, जिसकी टीम को जरूरत थी। लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए उन्होंने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए, इसलिए मैनेजमेंट ने उन्हें मैच से बाहर करने का फैसला लिया और मिचेल सैंटनर को भेजा।
क्या मुंबई इंडियंस का ये निर्णय सही था
तिलक वर्मा की जगह मिचेल सैंटनर ने दो गेंदें खेली और दो रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में पांच गेंदें खेली, जिस पर वह सिर्फ आठ रन बनाने में सफल रहे। हार्दिक ने ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कमेंटेटर्स ने कहा कि अगर ऐसा करना चाहिए था तो तिलक को रिटायर्ड आउट करने का कोई मतलब नहीं बनता।
आखिरी ओवर में आवेश खान ने सिर्फ 9 रन दिए, जिससे मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार मिली। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन पर ही मुंबई का फैसला भारी पड़ा।