आयुष म्हात्रे ने अपने IPL डेब्यू से सुर्खियां बटोर ली हैं, जिससे कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। MI टीम के सोशल मीडिया पर अब CSK के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ रोहित शर्मा की बातचीत का वीडियो सामने आया है।
आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट कहां से खेलते हैं?
आयुष म्हात्रे ने CSK टीम में चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एंट्री की, दूसरी ओर ये खिलाड़ी मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलता है और IPL में वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया है। आयुष म्हात्रे ने अभी तक मुंबई टीम से 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन बनाए हैं, 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं और एक टी20 मैच खेला है। साथ ही, इस खिलाड़ी के लिए सूर्यकुमार यादव ने एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट की थी, जो काफी वायरल हो रही है।
जब रोहित शर्मा ने आयुष म्हात्रे की तारीफ की
मुंबई इंडियंस टीम ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और CSK से डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे नजर आ रहे हैं। उस समय रोहित ने आयुष म्हात्रे से कहा, “अच्छा खेला म्हात्रे”. तब सूर्यकुमार ने कहा, “आयुष आपसे (रोहित) मिलना चाहता था”। रोहित ने इस पर कहा कि हम दोनों ने रणजी क्रिकेट खेला है, इसके बाद आयुष रोहित से पुल शॉट की बात करने लगे।
रोहित शर्मा और आयुष म्हात्रे का वीडियो
View this post on Instagram
कप्तान हार्दिक पांड्या के इस वीडियो पर एक नजर
View this post on Instagram
मुंबई टीम का अगला लीग मैच कब होगा?
* IPL 2025 में मुंबई टीम ने शानदार वापसी की, लगातार तीन मैच जीते हैं।
*ये टीम चार मैच जीत चुकी है और चार मैच हार चुकी है।
*दूसरी ओर, इस सीजन में मुंबई टीम अपना अगला मैच 23 मार्च को खेलेगी।
*MI टीम का सामना हैदराबाद में SRH से होगा।