शनिवार 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जाने वाला है। यही वो दो टीमें जो लीग के इतिहास के पहले संस्करण (2008) के पहले मैच में आपस में टकराई थी। सीजन की शुरुआत से पहले, कुछ बॉलीवुड स्टार्स ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई देंगे।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार) उद्घाटन समारोह शुरू होगा। शाहरुख खान पहले एक मोनोलॉग देने वाले हैं। इसके तुरंत बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी और सिंगर श्रेया घोषाल कुछ उत्कृष्ट गानों पर परफॉर्म करेंगे। भारतीय गायक और रैपर करण औजला की प्रस्तुति इसके बाद होगी।
आइए ओपनिंग सेरेमनी के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं:
IPL 2025 Opening Ceremony: कब होगा ओपनिंग सेरेमनी?
22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से पहले होगा।
IPL 2025 Opening Ceremony: कहां होगा और कितने बजे से शुरू होगा?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे आईपीएल 2025 का उद्घाटन होगा।
IPL 2025 Opening Ceremony: कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे।
IPL 2025 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी लाइव कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल और ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी फैंस टीवी पर देख सकते हैं।
इस ट्वीट पर ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी सारी जानकारी है –
How the IPL-2025 opening ceremony will pan out tom evening in Kolkata 🙂 #IPL2025 pic.twitter.com/lmnOm9uLpo
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) March 21, 2025