गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 9वें मैच में 36 रनों से मुंबई इंडियंस को हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन बना सकी और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस की मिडिल फेज में खराब बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मि़डिल फेज में मुंबई इंडियंस की खराब बल्लेबाजी मुकाबले का टर्निंग पॉइंट रही। 197 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (8) और रयान रिकेल्टन (6) सस्ते में आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों की कमी थी। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों का सामना किया, लेकिन 11 रन ही बना सके, एक चौका लगाकर। वहीं गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नमन धीर (18) और मिचेल सेंटनर (18) भी बेबस दिखे।
टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किए। साई किशोर और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटंस ने 196 रन बनाए
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए, साई सुदर्शन (63) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत। कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 39 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए।
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने 1-1 विकेट हासिल किया।