पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने डांस करते हुए एक शानदार छक्का लगाया है। लिविंगस्टोन के इस छक्के की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दोनों टीमों के बीच आज 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के जारी सीजन का फाइनल मैच खेला जा रहा है। पंजाब ने इस मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
लिविंगस्टोन ने आरसीबी की पहली पारी में युजवेंद्र चहल के खिलाफ शानदार छक्का लगाया, जो देखने में क्रीज पर एकदम डांस की तरह नजर आया। खिलाड़ी ने मुकाबले में 15 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेली।
किस तरह लियाम लिविंगस्टोन ने यह शाॅट खेला देखें
Livingstone goes BIG! 🤩🔥
With #RCB looking to shift gears, #LiamLivingstone brings out the long handle and sends #YuziChahal‘s delivery over mid-off for a towering hit!
Will he guide RCB to a big total tonight? 👀
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#IPLFinals 👉 #RCBvPBKS… pic.twitter.com/JnqtQsNv8E
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
आरसीबी को पंजाब ने 190 रनों पर रोका
फाइनल मैच में पंजाब किंग्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 190 रनों पर रोक दिया है। आरसीबी ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 190 रन बनाए हैं।
टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 रनों की बेस्ट पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 24, रजत पाटीदार ने 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 25 और जितेश शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की आईपीएल फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
पंजाब किंग्स – फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड