गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के 9वें मैच में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी कर मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया है। साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
गुजरात की पारी के दौरान मैदान में एक ड्रामा देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल, हार्दिक पांड्या के डायरेक्ट थ्रो के चलते राहुल तेवतिया बिना कोई गेंद खेले रन-आउट हो गए।
राहुल तेवतिया इस तरह से रन-आउट हुए
दीपक चाहर ने गुजरात टाइटंस की पारी का 19वां ओवर डाला। शेरफेन रदरफोर्ड ने पहली गेंद को मिड-ऑफ की तरफ खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े। मिड-ऑफ पर हार्दिक पांड्या खड़े थे, इसलिए राहुल तेवतिया ने उन्हें मना कर दिया।
फिर हार्दिक ने बॉलर्स एंड की ओर थ्रो किया, जो सीधे जाकर स्टंप्स से टकराई। रिप्ले में सामने आया कि राहुल तेवतिया का बल्ला फंस गया था, इसलिए वह क्रीज पर नहीं आ सके थे। फिर हार्दिक की जबरदस्त फील्डिंग के चलते, तेवतिया रन-आउट हो गए।
राहुल तेवतिया के रन-आउट का वीडियो यहां देखें:
GT SHOCK, MI ROCK! 😅
Peak miscommunication in the middle cost GT a wicket! 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar! pic.twitter.com/WA9mEHC72Q
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
गुजरात के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार स्पैल डाला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। उस दौरान उनका इकॉनमी 7.25 रहा। उन्होंने शुभमन गिल (38) और शाहरुख खान (9) को पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि हार्दिक ने पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के बैन के कारण इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में शानदार वापसी की है।