पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली लगभग बारह साल बाद रणजी ट्राफी में वापसी कर रहे हैं। कोहली दूसरे दिन रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राउंड 7 के मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे।
तमाम क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर गलत हिमांशु सांगवान के नाम को टैग करते हुए ट्रोल करने लगे
लेकिन विराट कोहली 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए। कोहली ने पहली गेंद पर रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान को बोल्ड आउट होने से पहले एक करारा चौका लगाया था। लेकिन अगली गेंद पर सांगवान ने बैट और पैड के बीच से गेंद निकालकर सीधे कोहली की गिल्लियां बिखेर दीं।
तमाम क्रिकेट और कोहली के फैंस कोहली को आउट करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर गलत हिमांशु सांगवान के नाम को टैग करते हुए ट्रोल करने लगे। लेकिन जब प्रशंसक उसे बहुत ज्यादा ट्रोल करने लगे, उस यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को अपडेट करते हुए लिखा, भाईओ मैं वो क्रिकेट वाला हिमांशु सांगवान नहीं हूं, जो सब सोच रहे हो।
इस फैन की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशाॅट देखें
They targetted the wrong Himanshu Sangwan @Cricketracker pic.twitter.com/G6uAyzpb5m
— चिरकुट ज़िंदगी (@Chirayu_Jain26) January 31, 2025
आज 31 जनवरी को दूसरे दिन का खेल जारी है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली ने 67 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर कुल 257 रन बना लिए हैं जबकि रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे। दिल्ली रेलवे फिलहाल 22 रनों से आगे है।
इस समय क्रीज पर सुमित माथुर 55* और प्रणव रघुवंशी 21* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रेलवे की ओर से पहली पारी की गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान ने 2 विकेट हासिल किए जबकि कुणाल यादव, राहुल शर्मा और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।