इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौर पर है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 27 दिसंबर, 2024 से डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जा रहा है।
वियान मुल्डर पूरी सीरीज से बाहर हुए
तो वहीं इस मैच के दौरान चोटिल हुए बाॅलिंग ऑलराउंडर वियान मुल्डर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीट्जके को मुल्डर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय उनकी उंगली में चोट लगी, 26 वर्षीय खिलाड़ी को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा क्योंकि उनकी चोट इतनी गंभीर थी। इस चोट के कारण वह एक महीने तक लगभग किसी प्रकार के क्रिकेट में भाग नहीं ले सकते हैं।
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहले टेस्ट मैच का हाल
पहले टेस्ट मैच में आज 29 नवंबर को तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 69.3 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स 64* और टेंबा बावुमा 62* रन बनाकर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर 374 रनों की मजबूत लीड हो गई है।
उससे पहले, श्रीलंका की पहली पारी साउथ अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 42 रनों पर सिमट गई। यह श्रीलंका का अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर था। श्रीलंका की पहली पारी में सिर्फ दो खिलाड़ी, कामिंडू मेंडिस (13) और लाहिरु कुमारा (10) ने दोहरे अंक हासिल किए।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन ने सात विकेट और गेराल्ड कोअत्जी ने दो विकेट हासिल किए। कागिसो रबाडा को भी एक विकेट मिला।