टीम इंडिया अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच डरबन में हुआ। भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हमेशा की तरह मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए आए।
भारत के खिलाड़ियों ने दो बार राष्ट्रगान गाया
भारतीय नेशनल एंथम के दौरान हालांकि कुछ तकनीकी समस्याएं हुईं। भारतीय खिलाड़ी ने इस दौरान दो बार राष्ट्रगान गाया क्योंकि भारतीय खिलाड़ी कन्फ्यूज नजर आए। दरअसल, एक सोशल मीडिया वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ी दो बार राष्ट्रगान गाते हुए दिखाई दिए। राष्ट्रगान दोबारा शुरू हुआ, क्योंकि पहली बार राष्ट्रगान गाने के दौरान स्टेडियम में कुछ तकनीकी समस्या आई।
जब दूसरी बार नेशनल एंथम शुरू हुआ तब भारतीय खिलाड़ी ताली बजाते और मुस्कराते हुए नजर आए। जब साउंड सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हुई थी तो भी प्लेयर्स ने राष्ट्रगान नहीं बंद किया और वो प्लेयर्स के साथ मिलकर गाते रहे।
Technical issues while playing India national anthem at South Africa #INDvSA pic.twitter.com/zERCrEi3DV
— Mr.Perfect 🗿 (@gotnochills007) November 8, 2024
पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा
मुकाबले की बात करें तो भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई।
आवेश खान (तेज गेंदबाज) ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। यह भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।