22 दिसंबर को भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम ने इस मैच में गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के चलते कैरेबियाई टीम के खिलाफ 211 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।
यह भारतीय महिला टीम की वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन वेस्टइंडीज इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 211 रनों से हराया
वेस्टइंडीज टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 314 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली जबकि प्रतिका रावल ने 40, हरलीन देओल ने 44 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रनों की पारी खेली। रिचा घोष ने 26 रन और जेमिमा राड्रिग्स ने 31 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा अंत में 14* रन बनाकर नाबाद रही।
वेस्टइंडीज टीम की गेंदबाजी में जायदा जेम्स को सबसे अधिक पांच विकेट मिले। साथ ही हेली मैथ्यूज ने दो और डिएंड्रा दातीन ने एक सफलता हासिल की।
इसके बाद कैरेबियाई टीम भारतीय टीम से मिले 315 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी लेकिन वह सिर्फ 103 रन ही बना पाई, जिससे मैच में उसे 211 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए एफी प्लेचर ने 24* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी के सामने बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और पारी की पहली गेंद पर कायना जोसेफ (0) रन-आउट हो गईं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए, प्रिया मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए जबकि दीप्ति शर्मा और तीतस साधु ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Convincing 211 Run victory for India 🇮🇳#CricketTwitter #INDvWIpic.twitter.com/Lc3ayQB9dX
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 22, 2024