मलेशिया में चल रहा आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब टूर्नामेंट में दो ग्रुपों के बीच सुपर सिक्स के मैच खेले जा रहे हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस दौरान लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल करके टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आज 27 जनवरी को भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में पहुंची ।
भारतीय टीम फिलहाल सुपर सिक्स ग्रुप 1 में नेट-रन रेट के चलते पहले स्थान पर है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपराजित है और वेस्टइंडीज की अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
यह मैच काॅला लंपुर के Bayuemas Oval मैदान पर खेला गया था, और भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की और भारत की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने 21 रनों की बेस्ट पारी खेली जबकि जनातुल मौआ ने 14 रन बनाए। और कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की। इनफाॅर्म वैष्णवी ने तीन विकेट हासिल किए। सबनम शकील, जोशिता वीजे और गोंगडी त्रिशा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम ने इसके बाद बांग्लादेश से मिले 65 रनों के आसान लक्ष्य को 7.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल किया। टीम के लिए गोंगडी त्रिशा ने 40 रन की शानदार पारी खेली जबकि शनिका चलके 11* और निकी प्रसाद 5* रन बनाकर नाबाद रही।