टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते हुए, आज के ही दिन साल 2019 में अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के उस दौरे का दूसरा मैच MCA स्टेडियम, पुणे में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला गया था। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को पारी और 137 रनों से हराया था।
मैच में भारत ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित ओपनिंग करते हुए 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 58 रनों का योगदान दिया।
टाप ऑर्डर की शानदार शुरुआत के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली, जो भारत की जीत सुनिश्चित करती थी। मैच में कोहली ने 236 गेंदों में 254 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्य रहाणे के 59 और रविंद्र जडेजा के 91 रनों की पारी के दम पर, भारत ने पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित किया।
भारतीय गेंदबाजी के सामने ढह गई थी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
इसके बाद जब साउथ अफ्रीका पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम बिना खाता खोले उमेश यादव के खिलाफ LBW आउट हो गए। डीन एल्गर ने भी सिर्फ छह रन बनाए। किंतु कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 और केशव महाराज ने 72 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रनों पर 105.4 ओवरों में सिमट गई।
इसके बाद, भारत ने साउथ अफ्रीका को फाॅलो ऑन के लिए कहा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका, भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 189 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच में पारी व 137 रनों से हार गई।