15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 135 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 3-1 से जीती।
भारत ने 135 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 3-1 से जीती
भारत की ओपनिंग में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा छठे ओवर में लूथो सिपाम्ला के खिलाफ 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए।
अफ्रीकी गेंदबाजों पर अटैक करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 210* रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। सैमसन ने 56 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रन की नाबाद पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के सारे गेंदबाज काफी महंगे रहे
साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज लूथो सिपाम्ला थे, जिन्होंने चार ओवर में 58 रन देकर एक विकेट लिया। मार्को जेनसेन (4 ओवर 42 रन), गेराल्ड कोएत्जी (3 ओवर 43 रन), एंडिले सिमलेन (3 ओवर 47 रन) और केशव महाराज (3 ओवर 42 रन) जैसे गेंदबाज काफी खर्चीले रहे।
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में 3 विकेट झटके
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 284 रनों का लक्ष्य पीछा किया। टीम ने 10 रन पर चार विकेट गंवा दिए। अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स (1), एडेन मार्करम (8) और हेनरिक क्लासेन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। वहीं, हार्दिक पांड्या ने रीजा हेंड्रिक्स को डक पर आउट कर दिया।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 43 रन बनाए
वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका को 96 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स की 86 रनों की साझेदारी को तोड़ते हुए। 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर रवि बिश्नोई ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर साउथ अफ्रीका की बची खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं मार्को जेनसेन ने नाबाद 29 रन और डेविड मिलर ने 36 रन की पारी खेली।
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट चटकाया।
यहां देखें भारत की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-
What a Great Team ! Coaches and Staff and players.
Well done lads 🇮🇳❤️🇮🇳
What a big win 🏆 and End of year 2024 with many results and records #SAvIND | #INDvSA | #TeamIndia https://t.co/uNPwMR4nkT pic.twitter.com/Rb1KME3jds
— Dilbag Koundal ਦਿਲਬਾਗ ਕੌਂਡਲ 🇮🇳 (@dilbag_koundal) November 15, 2024
Happy T20 Season of the year 2024 for Team India 🇮🇳
Congratulations @IamSanjuSamson @TilakV9 @arshdeepsinghh #SAvIND | #INDvSA | #TeamIndia https://t.co/mGUTD8arbc pic.twitter.com/j8fckSVWX3
— Dilbag Koundal ਦਿਲਬਾਗ ਕੌਂਡਲ 🇮🇳 (@dilbag_koundal) November 15, 2024
Dream of padosi 🇵🇰🤣🤣#INDvSA #INDvsSA #SanjuSamson #RanjiTrophy #ChampionsTrophy2025 #tilakverma #ChampionsTrophy pic.twitter.com/LP4WAryRQ4
— Aaliya 🇦🇫 (@Aaliyaarehman) November 15, 2024
A 135-run victory in Johannesburg! #TeamIndia seal the T20I series 3⃣-1⃣ 👏👏
Ramandeep Singh with the final wicket as South Africa are all out for 148.
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#SAvIND pic.twitter.com/AF0i08T99Y
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
World Champions ruling, haters crying. Long live Indian Cricket.🇮🇳🔥🥳#INDvSA #INDvsSA #tilakvarma #SanjuSamson
— 𝕊ℍ𝔸ℝ𝔸𝔻 🦁 (@sharad__tweets) November 15, 2024
India beats South Africa in the 4th T20I to win the series 3-1! 🏆
Congratulations 🎉 #TeamIndia #SAvsIND #INDvSA #Sanju #tilakvarma #arshdeepsingh
Well played pic.twitter.com/O4qdm7nlS6— Cric Aassuu (@MohmmadAsif2000) November 15, 2024
Won by 135 runs👊
Under the leadership of SKY, India has started achieving big victories.💥#INDvSA #SAvsIND#SanjuSamson #tilakvarma #INDvsSAT20 pic.twitter.com/jj5EO9Sb3R
— Ravi Kumar Sinha (@ravikumarsinha_) November 15, 2024
काश इंडिया अफ्रीका की जगह पाकिस्तान को हारता तो और मजा आ जाता।#SAvsIND #INDvSA #tilakvarma #SanjuSamson pic.twitter.com/E03sfypvAM
— seher khan (@seherkhan1989) November 15, 2024