भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में आज 18 अक्टूबर, शुक्रवार को खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ।
तीसरे दिन के स्टंप पर, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। सरफराज खान इस समय क्रीज पर 70* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत-न्यूजीलैंड, पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का हाल
न्यूजीलैंड का दिन का खेल 180/3 से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र ने 134 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रचिन के अलावा अंत में गेंदबाज टिम साउदी ने 65 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिससे पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने कुल 402 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
खेल के तीसरे दिन भारत ने भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
हालाँकि, 35 रन बनाकर सेट हो चुके जायसवाल एजाज पटेल के खिलाफ बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। तो वहीं कप्तान रोहित 52 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक से डिफेंस करते हुए बोल्ड आउट हुए। साथ ही, दिन की समाप्ति से ठीक पहले भारत ने विराट कोहली (70) का विकेट भी खो दिया।
इसके बाद अंपायर ने खेल खत्म करने की घोषणा की। जबकि कीवी टीम की गेंदबाजी में दूसरी पारी में एजाज पटेल ने दो और ग्लेन फिलिप्स ने विकेट हासिल किया।
Stumps on Day 3 in the 1st #INDvNZ Test!
End of a gripping day of Test Cricket 👏👏#TeamIndia move to 231/3 in the 2nd innings, trail by 125 runs.
Scorecard – https://t.co/FS97LlvDjY@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LgriSv3GkY
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024