इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा, ब्रिसबेन में पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने खेल के पहले तीन दिन पिछड़ने के बाद चौथे दिन केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की उपयोगी पारियों से कुछ वापसी की है।
भारतीय ड्रेसिंग रूम जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की साझेदारी देख झूम उठा
दूसरी ओर इन दोनों के बाद दिन के खेल के अंत में तेज गेंदबाज आकाशदीप (27)* और जसप्रीत बुमराह (10*) ने कुछ आक्रामक बल्लेबाजी की। भारतीय ड्रेसिंग रूम बुमराह और आकाशदीप की साझेदारी देख झूम उठा, जिसकी वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
अब तक दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज में कुछ चौके और छक्के लगाकर 40 रनों की उपयोगी साझेदारी कर ली है। भारतीय ड्रेसिंग रूम और स्टेडियम में मौजूद भारतीय प्रशंसक दोनों के इस बल्लेबाजी को देखकर जमकर शोर मचाते हुए नजर आए।
देखें भारतीय ड्रेसिंग रूम की यह वायरल वीडियो
😭😭😭 pic.twitter.com/sQ6KzqE9sC
— soo washed (@anubhav__tweets) December 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा टेस्ट, चौथे दिन के खेल का हाल
भारत ने आज दिन के खेल में 51/4 से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा पैट कमिंस के खिलाफ 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हालांकि एक छोर संभाले रखा।
मुकाबले में राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की बढ़िया पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने भी हरफनमौला खेलते हुए 123 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 74.5 ओवर बाद 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर आकाशदीप (27)* और जसप्रीत बुमराह (10*) मौजूद हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 193 रनों से पीछे है।