अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा (IIT Baba) ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का हाई-वोल्टेज मैच होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि टीम इंडिया और विराट कोहली ऐड़ी-चोटी का जोर लगा लें लेकिन फिर भी वे हार जाएंगे।
लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर एकतरफा मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर रोका। विराट कोहली के वनडे करियर के 51वें शतक की मदद से टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
दूसरी ओर अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने भारत की पाकिस्तान की जीत के बाद अपने उस बयान से यू-टर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हार होगी। बाबा ने कहा था कि इस बार हम इनको (भारतीय टीम) हरवा देंगे। लेकिन अब आईआईटी बाबा ने अपने लेटेस्ट बयान में कहा है कि लोगों को अपना दिमाग यूज करना चाहिए।
आईआईटी बाबा ने यू-टर्न लिया
भारत बनाम पाकिस्तान जीत के बाद उन्होंने जिस यूट्यूबर से बातचीत करते हुए कहा था कि टीम इंडिया हार जाएगी, उसी यूट्यूबर ने भारत की जीत के बाद लाइव प्रोग्राम में बाबा को फोन लगाया। इस दौरान बाबा को यह कहते हुए सुना गया- हम तो ऐसे ही खेलते है, हम हमारे लिए खेलते हैं। कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन (भविष्यवाणी) में विश्वास नहीं करना चाहिए। जनरली, मैं यहीं कहता हूँ ना कि अपना दिमाग यूज करो।
आईआईटी बाबा का भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्राॅफी मैच से पहले का वीडियो
Baba Said “Indian Cricket team Won’t Win his Match against Pakistan” 😭
pic.twitter.com/YuD6myzPob— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 20, 2025
आईआईटी बाबा का भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्राॅफी मैच के बाद का वीडियो
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025