ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज यानी 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट की शुरुआत मेलबर्न में हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने खेल का पहला दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट सैम कोंटास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान सैम कोंटास ने भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों पर शानदार प्रहार किया। जब सैम कोंटास बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को उनसे टकराते हुए देखा गया। विराट कोहली की इस हरकत की कई लोगों ने जमकर आलोचना की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली पर एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा
आईसीसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय खिलाड़ी पर भारी जुर्माना भी लगा दिया है। विराट कोहली पर एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
विराट कोहली ने ICC नियमों के आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन किया है जो कहता है कि मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य खिलाड़ी के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता। यदि कोई खिलाड़ी जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या अंपायर या खिलाड़ी को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का भागी होगा।
विराट कोहली ने अपना जुर्म स्वीकार किया
विराट कोहली की मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई। वहां विराट ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद मैच रेफरी ने विराट की मैच फीस का 20% काटने का आदेश दिया। विराट ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद सैम कोंटास को टक्कर मारी थी। विराट दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे जबकि सैम कोंटास भी अपना एंड बदल रहे थे। इसके बाद कोहली सीधे 19 वर्षीय इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया।
सैम कोंटास के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। खेल का पहला दिन खत्म होने तक कप्तान पैट कमिंस ने 8* और अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 68* रन बना लिए हैं।