चैंपियंयस ट्राॅफी के पहले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने में असफल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एक और दुख का पहाड़ टूट चुका है। आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्राफी के ओपनिंग मैच में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना ठोक दिया है।
पाकिस्तानी टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया
पाकिस्तानी टीम तय समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाई है जिसकी वजह से उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। चैंपियंस ट्राॅफी और आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार 1 घंटे में 14.28 ओवर खत्म करने होते हैं, यानि कि करीब 3.30 घंटे में पूरे 50 ओवर।
लेकिन लोकल समय के अनुसार न्यूजीलैंड की पारी शाम 6 बजकर 11 मिनट पर खत्म हुई। पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाई जिससे वे चार ओवर पीछे रह गई। इसके बाद जुर्माने के तौर पर पहले तो अंपायर ने आखिरी के चार ओवर में बाउंड्री पर खड़े अतिरिक्त फील्डर को 30 गज के दायरे के भीतर बुलाया और उसके बाद पूरी टीम पर मैच फीस का 5 प्रतिशत का जुर्माना लगाया।
पाकिस्तान पहले मैच में हार के करीब
दूसरी ओर आपको कराची में चल रहे मैच के बारे में जानकारी दें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम हार के करीब नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने विल यंग (107) और टाम लाथम (118*) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 320 रन बनाए।
तो वहीं कीवी टीम से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत बुरी लग रही है। समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 153 रन बनाए हैं। उसे अभी जीत के लिए 168 रनों की जरूरत है जोकि मुश्किल नजर आ रहा है।