न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को ICC Womens T20 World Cup 2024 के फाइनल में हराया और ट्रॉफी जीती, जिसके बाद कीवी टीम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसे देख फैन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आ गई।
मैदान पर साउथ अफ्रीका टीम रोने लगी
साउथ अफ्रीका की पूरी महिला टीम बहुत भावुक हो गई जब न्यूज़ीलैंड ने महिला T20 विश्व कप जीता। साउथ अफ्रीका की पूरी महिला टीम हद से ज्यादा इमोशनल हो गई। इस दौरान टीम की हर एक खिलाड़ी रोते हुए नजर आई, साथ ही सभी एक-दूसरे को गले लगा रही थी और इस घटना का वीडियो खुद ICC ने शेयर किया। वैसे जब मैन्स टीम भी भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप हारे थे, उस समय भी डेविड मिलर सहित कई खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लगे थे।
न्यूजीलैंड टीम का ये वीडियो देख फैन्स को RoKo की याद आई
*ICC ने महिला T20 विश्व कप को लेक एक अलग ही वीडियो पोस्ट किया।
*ऊपर वाले वीडियो में जीते के बाद Sophie Devine से गले मिलते हुई दिखी Suzie Bates।
*तो नीचे वाले वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट गले मिल रहे हैं।
*एक तरह से दिखाया गया है कि चारों सीनियर खिलाड़ियोंं के लिए ये काफी इमोशनल पल था।
New Zealand टीम का ये वीडियो देख याद आया आपको कुछ
View this post on Instagram
साउथ अफ्रीका टीम हार के बाद काफी दुखी नजर आई
View this post on Instagram
विराट और रोहित के लिए वो पल खास था
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर रोने लगे थे। जिसका कारण था इन खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए कई साल इंतजार किया था, और दोनों ने जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वैसे जब टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब भी रोहित टीम का हिस्सा थे और उस समय वो बतौर खिलाड़ी खेले थे।।