तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच वडोदरा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज को पहले से ही अपने नाम कर चुकी है। वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय गलत निकला। टीम 38.5 ओवरों में 162 पर ऑलआउट हुई।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने पिछले मैच में शतक ठोका था लेकिन इस मुकाबले में रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। इस वक्त सोशल मीडिया पर हेली के आउट होने का वीडिय काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
हेली मैथ्यूज कुछ इस तरह आउट हुई
वेस्टइंडीज की पारी का पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला था। रेणुका नेपहली ही गेंद पर कियाना जोसेफ को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उन्होंने इसके बाद हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया। मैथ्यूज के खिलाफ फेंकी गई गेंद इस मैच की सबसे बेहतरीन गेंदों में से एक थी।
गेंद अचानक से स्विंग होकर अंदर आई और मैथ्यूज क्रीज में फंस गई। वह डक पर दो गेंदें खेलकर आउट हुई। यह दूसरी बार है जब इस सीरीज में हेली डक पर आउट हुई हैं। दूसरे वनडे में उन्होंने शतक ठोका था लेकिन वह इस श्रृंखला को याद नहीं रखना चाहेगी।
यहां देखें हेली मैथ्यूज के आउट होने का वीडियो-
Fiery Start ft. Renuka Singh 🤩
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1zWkFGeEkH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
रेणुका सिंह ने चार विकेट हासिल किए
तीसरे वनडे मैच में रेणुका सिंह ने 9 ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट झटके। डिएंड्रा डॉटिन (5) और मेंडी मंगरु (9) को भी आउट किया। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट चटकाए और तीन मेडन ओवर भी फेंके। दीप्ति ने शेमेन कैंपबेले (46 ), चिनेल हेनरी (61), जेद्दा जेम्स (1), आलियाह एलियने (21), एफी फ्लेचर (1) और एश्मिनी मुनीसर (4) का विकेट चटकाया।