इस वक्त ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन पहले सेशन में तीन बड़े विकेट गंवाए। लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की जोड़ी भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन दूसरे दिन के खेल के दौरान मार्नस लाबुशेन की एक हरकत पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए।
सिराज ने पारी के 33वें ओवर में लाबुशेन के खिलाफ अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट करार दिया। ओवर के दौरान सिराज ने जाकर बेल्स बदल दीं लेकिन लाबुशेन ने जब वह बॉलिंग एंड की तरफ गए तो फिर से बेल्स की अदला-बदली कर दी। मार्नस लाबुशेन की ऐसी हरकत से हेडन नाखुश हैं।
मैथ्यू हेडन ने मार्नस लाबुशेन को लेकर कहा
मैथ्यू हेडन कहते हैं कि मार्नस लाबुशेन ने बेल्स को वापस से बदलने की जो हरकत की, उसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा कि लाबुशेन को सिराज की हरकतों पर और अधिक धैर्य रखना चाहिए था क्योंकि उन्होंने अपना विकेट कुछ ही गेंदों के बाद खो दिया था।
“उसने 55 गेंदें खेली, लेकिन उसे बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला। अगर मैं क्रीज पर होता और गेंदबाज ऐसा करता तो भी वह छोटी सी बातचीत। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं गेंदबाज की तरफ भी नहीं देखता। मैं इस बात को स्वीकार नहीं करता कि वह क्या कर रहा है। वह मेरी जगह के आसपास भी नहीं है। वास्तव में, मैं शायद उसे बेल्स तक पहुंचने से पहले ही मेरी जगह से बाहर जाने के लिए कह देता।”
Siraj went to change the bails over…
Marnus was having none of it 😅#AUSvIND pic.twitter.com/nfQZ1sEZqo
— 7Cricket (@7Cricket) December 15, 2024
गाबा टेस्ट की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों में 12 रन की पारी खेली। 34वें ओवर में नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर वह विराट कोहली को दूसरी स्लिप पर कैच थमा बैठे।