14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। ऐसे में, मैच के बाद भारतीय टीम ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार से ज्यादा हो रही है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत के पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने के पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ है।
टीम इंडिया ने क्या गौतम गंभीर के कहने पर नहीं मिलाया हाथ?
दुबई में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत से अधिक चर्चा दुनिया भर में टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाने की है।
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और विरोधी टीम के बाकी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का निर्णय लिया। जो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना। यहाँ तक कि जब पाकिस्तानी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम में गई, तो दरवाजे उनके सामने ही बंद किए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुख्य कोच गौतम गंभीर का हाथ मिलाने से इनकार करने का विचार था। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने बताया कि गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया और उनसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से बहसबाज़ी करने से बचने को कहा था।
Gautam Gambhir represents a phrase clearly small men occupying big offices. This indian team has murde*ed the sportsmanspirit by not shaking hands with Pakistan team pic.twitter.com/tO0sAnjO1A
— Mustafa (@mustafamasood0) September 14, 2025
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए पाकिस्तान को यह एक संदेश देने की कोशिश थी। हालाँकि, यह विचार कप्तान का नहीं था।