वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी 427 पर घोषित कर मेजबान टीम को 583 रनों का लक्ष्य दिया। टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम 259 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 323 रनों से जीत हासिल की।
इंग्लैंड ने 323 रनों से जीता मैच
इस जीत से बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज जीत ली है। आपको बता दें कि 16 साल बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती है।
इंग्लैंड पहली पारी 280/10 (54.4 ओवर)
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। पहली पारी में इंग्लैंड 280 पर ऑलआउट हो गया था। हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 123 रन की पारी खेली। ओली पोप ने 78 गेंदों में 66 रन बनाए। नाथन स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए 11.4 ओवरों में 86 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। विलियम ओरूर्क ने तीन विकेट लिए थे, जबकि मैट हेनरी ने दो विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड पहली पारी 125/10 (34.5 ओवर)
न्यूजीलैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हुई, जिससे टीम सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई। केन विलियमसन ने 56 गेंदों में 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 8.5 ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, ब्रायडन कार्स ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए। क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड दूसरी पारी 427/6d (82.3 ओवर)
इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर हावी रहे, टीम ने 427 रनों पर पारी घोषित की। जो रूट ने 130 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक है। जैकब बैथेल ने 118 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली, जबकि बेन डकेट ने 112 गेंदों में 92 रन बनाए।
इनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 42 गेंदों में 49 रन और हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और टिम साउदी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरूर्के और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड दूसरी पारी 259/10 (54.2 ओवर)
इंग्लैंड के खिलाफ 583 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम ने 59 के स्कोर पर चार बड़े विकेट खो दिए थे। टॉम लैथम (24), डेवोन कॉनवे (0), केन विलियमसन (4) और रचिन रवींद्र (6) सस्ते में आउट हुए। टॉम ब्लंडेल ने शानदार खेल दिखाते हुए 115 रन की पारी खेली, 102 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए। टीम 259 पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 2.2 ओवरों में 5 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यहां देखें इंग्लैंड की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-
Bhai in newzealand walon ko humse koi khas dushmani h kya…
Bluds whitewashed us denting our chances of WTC final while they themselves got thrashed by England #NZvsENG #INDvsAUS— SAWAN YADAV (@SAWANYADAV8184) December 8, 2024
Still can’t believe it NZ beat us 3-0 at our home. #AUSvIND #NZvsENG pic.twitter.com/cD4WktEvDN
— Halla Bob (@kalalbob25) December 8, 2024
Amazing win by @englandcricket . Nz are completely Backfoot from day 1. Black caps were never in the game . They gave up easily. Brooks , Jacob, Root, and Gus Atkinson were brilliant 👏👏🏏#NZvsENG
— kumar (@KumarlLamani) December 8, 2024
Congratulations England cricket team @TheBarmyArmy @ECB_cricket @englandcricket #NZvsENG pic.twitter.com/UEmsAJDuCZ
— Harshit Baiplawat (@____harshit__) December 8, 2024
NEW ZEALAND IN LAST 4 TEST SERIES:
– Lost the series vs AUS by 2-0.
– Lost the series vs SL by 2-0.
– Won the series vs IND in IND by 3-0.
– Lost Test series vs ENG by 2-0*. pic.twitter.com/N51fV4GOIo— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2024
They just came to meddle with our WTC points. And Indian team is in crisis now. #NZvsENG #WTC2025 #INDvsAUS
— Shuvlendu Kumar (@Shuvlendu) December 8, 2024
England win their first Test series in New Zealand in 16 years. 🤯#NZvsENG #INDvsAUS pic.twitter.com/xfJOwmgCPt
— वीरेन 🦋 (@X_Viren1) December 8, 2024
England literally humiliating NZ at their homes and here we lost to these duds 3-0… The most embarrassing defeat in Indian test history..#NZvsENG #INDvAUS
— Aniket (@annakacarrom) December 8, 2024