श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी 654 पर घोषित की। पहली पारी में मेजबान टीम 165 पर सिमट गई फिर कंगारू टीम ने फॉलोऑन लिया।
श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी खराब खेल रहे हैं। श्रीलंका को पहला झटका मिचेल स्टार्क ने ओशाडा फर्नांडो (6) को आउट कर दिया। वहीं दिमुथ करुणारत्ने टॉड मर्फी के खिलाफ और दिनेश चांदीमल (31) नाथन लियोन के खिलाफ आउट हो गए।
75 के स्कोर पर श्रीलंका ने तीन विकेट गंवा दिए हैं और अब टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत है। टॉड मर्फी के खिलाफ दिमुथ करुणारत्ने जिस अंदाज में आउट हुए वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दिमुथ करुणारत्ने इस तरह आउट हुए
टॉड मर्फी ने श्रीलंका की दूसरी पारी का चौथा ओवर डाला था। मर्फी ने पहली गेंद राउंड द विकेट जाकर लेंथ डिलीवरी फेंकी। जब दिमुथ करुणारत्ने ने गेंद को छोड़ने का विचार किया, तो वह सीधे स्टंप्स से टकरा गई। इस तरह से आउट होने के बाद करुणारत्ने बहुत आश्चर्यचकित रह गए। मर्फी ने दूसरी ओर आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया। चार गेंदें खेलकर करुणारत्ने डक पर पवेलियन लौटे।
यहां देखें वीडियो-
They say there are two types of leaves…
No prizes for guessing which category this Karunaratne one falls into 🫣#SLvAUS pic.twitter.com/6LBQ0EOlk4
— 7Cricket (@7Cricket) February 1, 2025
दिमुथ करुणारत्ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने 7 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने थे। पिछले कुछ समय से बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले साल उन्हें पांच अर्धशतकीय पारियां खेली थी। वहीं अप्रैल 2023 के बाद अब तक एक भी शतक नहीं जड़ा है। अगर युवा बल्लेबाज पथुम निसांका दूसरे टेस्ट में फिट रहते हैं तो करुणारत्ने को खराब फॉर्म के चलते टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।