1 फरवरी को जारी रणजी ट्राफी में एलीट ग्रुप डी में दिल्ली और रेलवे के बीच राउंड 7 का मैच खत्म हुआ। इस मैच में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ पारी और 19 रनों से जीत हासिल की है।
मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान ने दिल्ली की ओर से सिर्फ छह रनों की पारी खेली। हालांकि दिल्ली को जीत दिलाने में उनके गेंदबाजों खासकर स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। रेलवे की दूसरी पारी में शिवम शर्मा ने पांच विकेट हासिल किए।
दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ पारी और 19 रनों से जीत हासिल की
दिल्ली ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में रेलवे ने 67.4 ओवर बल्लेबाजी करके 241 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
टीम के लिए उपेंद्र यादव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कर्ण शर्मा ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। पहली पारी में दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोनी ग्रेवाल और सिद्धांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 106.4 ओवर बल्लेबाजी करके 374 रन बनाए। टीम के लिए सुमित माथुर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली जबकि आयुष बडोनी (99) शतक बनाने से चूके। विराट कोहली ने सिर्फ छह रन बनाए। रेलवे की गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान ने चार विकेट, कुणाल यादव ने तीन और राहुल शर्मा, अयान चौधरी और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रेलवे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय शिवम शर्मा की फिरकी में फंस गया। दूसरी पारी में पूरी टीम 30.5 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। शिवम ने 11 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, मोनी ग्रेवाल और आयुष बडोनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।