मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए 340 रनों की जरूरत है वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए, आज मुकाबले का अंतिम दिन है। दिन के खेल की शुरुआत में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, गेंदबाजों ने सिर्फ 10 गेंद के अंदर नाथन लियोन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया और भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने संभल कर खेलना शुरू किया। शुरूआत में रोहित और यशस्वी जायसवाल बड़े शॉट्स से बचते हुए दिखे। 16 ओवर तक रोहित और जायसवाल के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई। ऐसा लग रहा था कि दोनों लंच तक आसानी से बैटिंग करके इस मैच को ड्रॉ की तरफ ले जाएंगे।
एक ही ओवर में पैट कमिंस ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को आउट किया
पारी का 17वां ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। उस ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। टीम इंडिया इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि आखिरी गेंद पर केएल राहुल को भी आउट कर दिया। रोहित 40 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
— ‘ (@media295) December 30, 2024
5 ball Duck for KL Rahul 😢 #INDvAUS #INDvsAUSTest #AUSvIND #AUSvINDIA #BGT2024 #KLRahul pic.twitter.com/olMGR67nVW
— 𝑫𝒊𝒈𝒗𝒊𝒋𝒂𝒚 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 🇮🇳 (@Stroke0Genius41) December 30, 2024
ऐसे में टीम इंडिया को अगर मैच बचाना हो तो यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को अब यहां से संभलकर बैटिंग करनी होगी। समाचार लिखे जाने तक जायसवाल 74 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विराट 4 रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं। अगर भारत को इस मैच में बने रहना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छी बैटिंग करनी होगी। फिलहाल इस मैच में दो ही नतीजे संभव लग रहे हैं। इस स्टेज से ऑस्ट्रेलिया का ये मैच हारना असंभव लग रहा है।